मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं के दल को गंगोत्री धाम के लिए किया रवाना

Oct 15, 2025 - 08:30
 135  39.4k
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं के दल को गंगोत्री धाम के लिए किया रवाना

राज्य सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालु करेंगे पांच दिवसीय यात्रा

हल्द्वानी, 14 अक्टूबर 2025।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हल्द्वानी सर्किट हाउस से राज्य सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत 32 श्रद्धालुओं के एक दल को हरी झंडी दिखाकर गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करने के साथ उनके जीवन में आध्यात्मिक शांति एवं आनंद का संचार करने का है।

पांच दिवसीय इस यात्रा दल में 19 महिलाएँ एवं 13 पुरुष श्रद्धालु शामिल हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु गंगोत्री धाम सहित मार्ग के विभिन्न पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं के आवास, भोजन आदि की व्यवस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास केंद्रों में की गई है।

इस अवसर पर विधायक श्री बंशीधर भगत (कालाढूंगी), श्री राम सिंह कैड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट, राज्य सरकार के विभिन्न दायित्वधारी, कुमाऊँ मंडल के आयुक्त श्री दीपक रावत, आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0