भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर हुए भयानक सड़क हादसा, खाई में गिरी शिक्षकों की कार,  शिक्षक संघ के अध्यक्ष समेत तीन शिक्षकों की मौत,चौथे शिक्षक की हालत नाजुक हायर सेंटर रेफर।

Nov 23, 2025 - 08:30
 113  25.2k
भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर हुए भयानक सड़क हादसा, खाई में गिरी शिक्षकों की कार,  शिक्षक संघ के अध्यक्ष समेत तीन शिक्षकों की मौत,चौथे शिक्षक की हालत नाजुक हायर सेंटर रेफर।
भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर हुए भयानक सड़क हादसा, खाई में गिरी शिक्षकों की कार,  शिक्षक संघ के अध्यक्ष समेत तीन शिक्षकों की मौत,चौथे शिक्षक की हालत नाजुक हायर सेंटर रेफर।

गरमपानी (नैनीताल): अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट क्षेत्र में एक कार असंतुलित होकर डेढ़ सौ मीटर नीचे शिप्रा नदी क्षेत्र में जा गिरी। हादसे में हवालबाग ब्लाक के राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष समेत तीन शिक्षकों की मौत हो गई। एक घायल शिक्षक को सीएचसी खैरना में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा जिले के हवालबाग में राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष पांडेखोला निवासी 50 वर्षीय संजय सिंह बिष्ट पुत्र पदम सिंह व मनोज कुमार समेत चार शिक्षक कार से विवाह समारोह में शामिल होने हल्द्वानी को रवाना हुए।

सायं सात बजे रातीघाट क्षेत्र में पहुंचे थे कि कार असंतुलित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे शिप्रा नदी क्षेत्र में गिर गई। एक बालक ने दुर्घटना की सूचना रातीघाट के तारा सिंह बिष्ट को दी। तारा सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट घटनास्थल की ओर रवाना हुए।

पुलिस व एसडीआरएफ को भी सूचित किया गया। बचाव दल व स्थानीय लोगो ने वाहन के अंदर फंसे संजय व मनोज को बाहर निकाल सीएचसी गरमपानी पहुंचाया।

अस्पताल में उपचार के समय संजय की मौत हो गई। जबकि मनोज को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। वाहन के अंदर फंसे दो अन्य शिक्षक सुरेंद्र भंडारी व पुष्कर भैंसोड़ा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। काफि ऊंचाई से गिरने से वाहन के भी परखच्चे उड़ गए।

दुर्घटना की सूचना पर अल्मोड़ा से तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में तीन शिक्षकों की मौत से हर कोई स्तब्ध है। अल्मोड़ा से पहुंचे लोगों ने बताया की शिक्षक संजय सिंह बिष्ट विभाग में सबके प्रिय थे। चौथे शिक्षक मनोज कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

The post भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर हुए भयानक सड़क हादसा, खाई में गिरी शिक्षकों की कार,  शिक्षक संघ के अध्यक्ष समेत तीन शिक्षकों की मौत,चौथे शिक्षक की हालत नाजुक हायर सेंटर रेफर। first appeared on Uttarakhandlive24.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0