देहरादून में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, 2 घंटे सड़क जाम — चैंबर निर्माण की मांग तेज

Nov 12, 2025 - 08:30
 154  10.1k
देहरादून में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, 2 घंटे सड़क जाम — चैंबर निर्माण की मांग तेज

 

देहरादून।
पुराने जिला जज न्यायालय परिसर की भूमि पर चैंबर निर्माण की मांग को लेकर देहरादून के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने सड़क पर दो घंटे तक सांकेतिक जाम रखा और सरकार से अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

सोमवार को जहां अधिवक्ताओं ने एक घंटे का सांकेतिक जाम रखा था, वहीं मंगलवार को यह अवधि बढ़ाकर सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कर दी गई।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि न्यायालय परिसर में वकीलों, टाइपिस्टों, वेंडरों और वादकारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन परिसर में पर्याप्त जगह नहीं है। उन्होंने कहा —

“अन्य राज्यों में सरकारें वकीलों के लिए चैंबर निर्माण कराती हैं, क्योंकि न्यायपालिका और अधिवक्ता एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं। हम भी इसी मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।”

कंडवाल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरिद्वार रोड स्थित सिविल कंपाउंड पर रैन बसेरा बनाए जाने के प्रस्ताव का भी विरोध किया। उनका कहना है कि यह भूमि अधिवक्ताओं के चैंबर निर्माण के लिए दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने हमेशा समाज और आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई है —

“उत्तराखंड आंदोलन के दौरान यहां के अधिवक्ताओं ने आंदोलनकारियों की निशुल्क पैरवी की थी और बंदियों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की थी। लेकिन आज सरकार हमारी आवाज नहीं सुन रही है।”

अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि बुधवार से आंदोलन का अगला चरण शुरू किया जाएगा और यह प्रदर्शन अब और बड़ा रूप लेगा।

 

इस आंदोलन में उपस्थित अधिवक्ताओं में अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, सचिव राजबीर सिंह बिष्ट, एस.एस मेहरा, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा,श्री चन्द्र शेखर तिवारी,सदस्य ukbc, जतिन दुग्गल, अजय बिष्ट, सुभाष परमार, नीलय कुकरेती, कपिल अरोड़ा, भानु प्रताप सिसोदिया, राकेश सिंह नेगी, धीरज प्रसाद जोशी, सूरज कोहली, विपिन नौटियाल, संग्राम सिंह पुंडीर, अनुपमा गौतम, अनुपमा ठाकुर, लता राणा, सुनीता रानी, पिंकी बर्थवाल, अल्पना थापा, अर्पणा चौहान, अल्पना जल्दी, अंजलि चमोली, इंद्रजीत कौर, सौरभ क्रांति, अनिल बिष्ट, रेणु सेमवाल, जितेंद्र सिंह, परमजीत कौर, नवनीत, पंकज पटवाल, पंकज जोशी, सिद्धार्थ पोखरियाल, अंकुर गौड़, अभिषेक बहुगुणा, नेहा, रत्ना रौथान, आदि शामिल रहे।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0