ज्योतिष सम्मेलन में मोहाली के नवदीप मदान सम्मानित

Nov 8, 2025 - 08:30
 118  8.9k
ज्योतिष सम्मेलन में मोहाली के नवदीप मदान सम्मानित

मोहाली (अमरपाल नूरपुरी)
ऑक्लट साइंस फाउंडेशन तथा चंडीगढ़ रॉयल स्टेट ग्रुप द्वारा दीपक आहूजा के सहयोग से एक शानदार ज्योतिष सम्मेलन चंडीगढ़ रॉयल सिटी पटियाला हाईवे पर आयोजित किया गया । गौरतलब है कि इसमें देश के भिन्न भिन्न शहरों से 50 से भी अधिक ज्योतिषाचार्य शामिल हुए जिन्होंने लोगों की ग्रह नक्षत्र के संबंध में होने वाली समस्या का समाधान बिल्कुल मुफ्त किया। सम्मेलन में शिरकत करने वालों में से प्रमुख है नरेंद्र वासुदेवा, उषा वसुंधरा, नवदीप मदान, सुनीता साहनी,दीपक शर्मा,,इंदरप्रीत सिंह, लुधियाना से ,संजीव बक्शी, विनोद कुमार , ,डॉ , विनोद कुमार , गुलशन भाटिया , अर्चना कपूर ,रूपा शर्मा टैरो रीडर चाहत मोंगा इत्यादि। सम्मेलन के सफल आयोजन पर दीपक आहूजा ने कहा कि यह सब लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया है और उनका यह कहना है कि इस तरह की ज्योतिष सम्मेलन लोगों में ज्योतिष के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।
नरेंद्र वासुदेवा जी तथा रॉयल स्टेट ग्रुप की तरफ से सभी ज्योतिष विदों को सम्मानित किया गया .
इस कार्यक्रम की आयोजक उषा वसुंधरा पिछले 15 वर्षों से ज्योतिष पढ़ा रही और जो समस्या से पीड़ित उनका लाल किताब ज्योतिष द्वारा समाधान देते हुए अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं . ज्योतिषाचार्या सुनीता साहनी भी अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करती है . मशहूर ज्योतिषाचार्य नवदीप मदान ने कहा कि जब लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आते हैं और समाधान लेकर जाते हैं, तो उन्हें ज्योतिष विद्या की सार्थकता पर गर्व होता है। काबिले जिक्र है की नवदीप मदान खुद आचार्य है और लोगों को ज्योतिष के बारे में शिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी लोगों की सेवा से जुड़े इस तरह के कार्यक्रम में वह हिस्सा लेते रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0