स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में 30 शैय्या युक्त आधुनिक आपातकालीन इकाई शुरू

Dec 16, 2025 - 08:30
 127  30k
स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में 30 शैय्या युक्त आधुनिक आपातकालीन इकाई शुरू

पीलीभीत। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय में सोमवार को नवीन 30 शैय्या युक्त अत्याधुनिक आपातकालीन इकाई (न्यू इमरजेंसी) का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने इकाई का लोकार्पण कर इसे आम जनता को समर्पित किया।

इस अवसर पर डॉ. अनेजा ने कहा कि नई आपातकालीन सुविधा के प्रारंभ से गंभीर एवं आकस्मिक रोगियों को त्वरित, समुचित और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इकाई में 30 बेड की व्यवस्था की गई है, जिनमें 8 बेड पर मल्टीपैरामीटर मॉनिटर लगाए गए हैं। वहीं 15 शैय्या युक्त इमरजेंसी आईसीयू भी अब पूर्ण रूप से संचालित है, जिससे आपातकालीन सेवाओं को और सुदृढ़ किया गया है।आपातकालीन इकाई को आधुनिक चिकित्सा मानकों के अनुरूप ट्रायेज प्रणाली के तहत रेड, येलो और ग्रीन ज़ोन में विभाजित किया गया है। साथ ही माइनर ओटी की भी व्यवस्था की गई है, ताकि रोगियों की स्थिति के अनुसार शीघ्र एवं प्रभावी उपचार सुनिश्चित हो सके।नवीन इकाई के प्रारंभ होने के बाद सोमवार सुबह 11:30 बजे तक दुर्घटनाग्रस्त एवं अन्य गंभीर अवस्थाओं वाले 10 रोगियों को भर्ती कर समुचित उपचार प्रदान किया गया।उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमाकांत सागर, उप-प्राचार्य डॉ. अरुण सिंह, शल्य विभागाध्यक्ष डॉ. जगदम्बा शरण, दंत इकाई विभागाध्यक्ष डॉ. के. एल. गुप्ता, डॉ. विशिका सिंह, डॉ. पायस राज वर्मा, डॉ. राज कुमार गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी—श्री अमित मिश्रा, श्री अनिल मिश्रा, श्री सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।नई आपातकालीन इकाई से क्षेत्र की जनता को अब त्वरित और उच्चस्तरीय आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0