दून पीजी कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन”

Dec 24, 2025 - 08:30
 154  53.1k
दून पीजी कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन”

देहरादून:-आज दिनाँक 23.12.2025 को दून पी जी कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दून ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन श्री डी एस चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सभी को चौधरी चरण सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के विकास में कृषि क्षेत्र का विशिष्ट योगदान है।

 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का विशेष योगदान रहता है कृषि क्षेत्र को समृद्धशाली बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के बताए हुए कार्यों को अंगीकृत करना है जिस देश का किसान खुशहाल हो और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकेगी उन्होंने यूकॉस्ट द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों मां धारा नमन के विषय में बताते हुए कहा कि आज आवश्यकता टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इकोलॉजी पर भी विषय ध्यान देने की है । कृषि के क्षेत्र में उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ-साथ भारतीय कृषि पद्धतियों को अपनाये जाने, मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने, जैविक उत्पादों को प्रमोट करने की जरूरत है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री संजय चौधरी ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और हमारे देश की प्रगति में योगदान देता है।

संस्थान के प्राचार्य डॉ आर जी उपाध्याय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कृषि के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे 10 किसानों को भी किसान दिवस के अवसर पर संस्थान एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत सेलाकुई के अध्यक्ष श्री सुमित चौधरी, सभासद श्री अरशद अली, दून पीजी कॉलेज के एडमिन कोऑर्डिनेटर श्री अनुज सिंह राणा, स्विफ्ट लाइफ साइंस कंपनी के श्री गणेश त्रिपाठी, संस्थान के उपप्राचार्य डॉ रूप किशोर शर्मा, पूर्व प्राचार्य डॉ आर आर द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक श्री आरके मिश्रा, डॉ प्रीति सक्सेना, श्री गौरव वर्मा, ऋषभ शर्मा सहित 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0