एनडीएस स्कूल श्यामपुर के छात्र आदर्श भट्ट का राष्ट्रीय निशानेबाज़ी टीम ट्रायल के लिए चयन

Dec 22, 2025 - 08:30
 132  16.9k
एनडीएस स्कूल श्यामपुर के छात्र आदर्श भट्ट का राष्ट्रीय निशानेबाज़ी टीम ट्रायल के लिए चयन

 

ऋषिकेश।
एनडीएस स्कूल श्यामपुर, ऋषिकेश के कक्षा 12वीं के छात्र आदर्श भट्ट ने निशानेबाज़ी के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के अंतर्गत 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आदर्श ने भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाज़ी टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
पौड़ी गढ़वाल जनपद के यमकेश्वर विकासखंड अंतर्गत बूंगा गांव निवासी आदर्श भट्ट, पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट के पुत्र हैं। प्रतियोगिता के दौरान आदर्श ने लक्ष्य पर अचूक निशाना साधते हुए अपने दमदार प्रदर्शन को दोहराया और इंडिया टीम चयन ट्रायल के लिए पात्रता हासिल की।
आदर्श इससे पूर्व भी राज्य स्तरीय, इंटर-स्कूल राज्य स्तरीय एवं विभिन्न ओपन निशानेबाज़ी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक सहित कई पदक अपने नाम कर चुके हैं। गत वर्ष इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में भी वे उत्तराखंड से पिस्टल शूटिंग के लिए एकमात्र चयनित निशानेबाज़ रहे थे।
दिल्ली में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता और स्कूल में जारी प्री-बोर्ड परीक्षाओं के बावजूद आदर्श को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति देने पर उनके पिता सुदेश भट्ट ने स्कूल प्रशासन एवं गुरुजनों का विशेष आभार व्यक्त किया है।
आदर्श वर्तमान में एनडीएस स्कूल श्यामपुर में कक्षा 12वीं के छात्र हैं और रेड फोर्ट शूटिंग ट्रिगर एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर आदर्श ने स्कूल की प्रिंसिपल, समस्त गुरुजनों के साथ-साथ अपने कोच सुरज चौहान एवं एकेडमी प्रशासन का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।
आदर्श भट्ट का कहना है कि “देश के लिए पदक जीतना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है, जिसके लिए मैं दिन-रात कठिन परिश्रम और अभ्यास कर रहा हूं।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0