चमोली पुलिस पहुँची वरिष्ठ नागरिकों के द्वार, जाना हालचाल, दिया हर संभव सहयोग का भरोसा।

Nov 18, 2025 - 08:30
 119  501.8k
चमोली पुलिस पहुँची वरिष्ठ नागरिकों के द्वार, जाना हालचाल, दिया हर संभव सहयोग का भरोसा।

के एस असवाल |चमोली|17 नवम्बर |

पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार द्वारा जनपद समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों एवं एकल नागरिकों की सुरक्षा व सहायता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य उन नागरिकों तक पुलिस की प्रत्यक्ष पहुँच सुनिश्चित करना है, जो उम्र, स्वास्थ्य या अकेलेपन के कारण स्वयं को असहाय महसूस करते हैं और जिन्हें समाज एवं पुलिस दोनों की विशेष देखभाल की आवश्यक होती है।

इसी क्रम में आज दिनांक 17.11.2025 को पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा के कुशल पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष थराली विनोद चौरसिया के नेतृत्व में थाना थराली पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उनके स्वास्थ्य, दैनिक दिनचर्या और सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं की जानकारी ली।

पुलिस कर्मियों ने इस दौरान बेहद मृदु, सम्मानजनक एवं मानवीय व्यवहार का परिचय देते हुए वरिष्ठ नागरिकों को आश्वस्त किया कि चमोली पुलिस सदैव उनके साथ है और किसी भी परिस्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। कई वरिष्ठ नागरिकों ने पुलिस टीम को अपनी समस्याओं, स्वास्थ्य चुनौतियों तथा अकेले रहने की कठिनाइयों के बारे में बताया, जिन्हें सुनकर पुलिस कर्मियों ने तुरंत समाधान एवं सहायता का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों के परिजनों, पड़ोसियों और स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से भी संवाद स्थापित किया। उन्हें यह अवगत कराया गया कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा केवल परिवार की नहीं बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि किसी भी वरिष्ठ नागरिक को चिंता, खतरा, उत्पीड़न, स्वास्थ्य संकट या कोई अन्य समस्या उत्पन्न होती है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दिए जाने की अपील की गई।

एसपी चमोली ने कहा कि— “समाज का निर्माण केवल युवा शक्ति से नहीं, बल्कि अनुभव, त्याग और संस्कारों की नींव पर होता है, जिसके ध्वजवाहक हमारे वरिष्ठ नागरिक हैं। उनका सम्मान, सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना पुलिस का दायित्व ही नहीं, बल्कि हमारा कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है।” यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा ताकि हर वरिष्ठ नागरिक स्वयं को सुरक्षित व सम्मानित करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0