उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाला: देहरादून की DIT यूनिवर्सिटी पर ED का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज
उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाला: देहरादून की DIT यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी कार्यवाही, यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को जारी किया नोटिस, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज।
देहरादून: उत्तराखंड में एससी–एसटी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में देहरादून स्थित DIT यूनिवर्सिटी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नोटिस जारी किया गया है। एजेंसी ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनुज अग्रवाल को 10 दिनों के भीतर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने और संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीने पहले ही ईडी ने इस घोटाले से जुड़े मामले में देहरादून की विशेष पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी, उसके चेयरमैन शरद गुप्ता, अन्य सदस्य और हरिद्वार समाज कल्याण विभाग के अधिकारी आरोपित किए गए थे।
—2011-17 के बीच फर्जी दाखिलों के नाम पर छात्रवृत्ति की बंदरबांट
ईडी की जांच में सामने आया कि 2011-12 से 2016-17 के बीच राज्य के कई संस्थानों ने एससी–एसटी छात्रों के नाम पर फर्जी दाखिले दिखाकर करोड़ों की छात्रवृत्ति हड़प ली।
जांच में अब तक दो आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
यह कार्रवाई हरिद्वार के थाना सिडकुल में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर शुरू हुई। जांच में पाया गया कि छात्रवृत्ति वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ हुईं, जिनमें शिक्षा संस्थानों और विभागीय अधिकारियों के गठजोड़ के संकेत मिले हैं।
—शिक्षा जगत में हड़कंप, अब मनी ट्रेल की गहन जांच
ईडी के हस्तक्षेप के बाद मामला और गंभीर हो गया है। अब एजेंसी मनी ट्रेल, वित्तीय लेन-देन और फर्जी दाखिला नेटवर्क की गहराई से जांच करने जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और संस्थानों तथा व्यक्तियों पर कार्रवाई संभव है।
—DIT यूनिवर्सिटी का बयान
ईडी का नोटिस मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ने कहा:
“नोटिस मिला है, मांगी गई सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। यह एक रूटीन प्रक्रिया है। कई संस्थानों को ऐसे नोटिस जारी हुए हैं। हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।”
— अनुज अग्रवाल, चेयरमैन, DIT यूनिवर्सिटी
The post उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाला: देहरादून की DIT यूनिवर्सिटी पर ED का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज first appeared on Uttarakhandlive24.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0