Uttarakhand: उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द ध्यानी आयोग ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

Oct 13, 2025 - 08:30
 131  6.2k
Uttarakhand: उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द ध्यानी आयोग ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

देहरादून – 21 सितंबर को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में यूसी ध्यानी एकल सदस्यीय आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ध्यानी आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और यह रिपोर्ट उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में पेपर निरस्त करने की पैरवी की है.

आयोग ने पेपर निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें 21 सितंबर को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ ही 12 अक्टूबर को होने वाली भर्ती परीक्षा भी रद्द की गई है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह फैसला युवाओं के हित में लिया गया है. इस फैसले को भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

 

Pls read:Uttarakhand: चारधाम यात्रा में नया रिकॉर्ड केदारनाथ और बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या ने तोड़े पिछले साल के आंकड़े

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0