देहरादून- SSC परीक्षा में चीटिंग की हाई-टेक कोशिश करते पकड़ाया ‘मुन्ना भाई’: बाथरूम जाने का बहाना, ब्लूटूथ से नकल की साजिश हुई नाकाम, एक अभ्यर्थी गिरफ्तार—दो और रडार पर,कड़े कानून के तहत केस दर्ज

Nov 19, 2025 - 08:30
 152  8.2k
देहरादून- SSC परीक्षा में चीटिंग की हाई-टेक कोशिश करते पकड़ाया ‘मुन्ना भाई’: बाथरूम जाने का बहाना, ब्लूटूथ से नकल की साजिश हुई नाकाम, एक अभ्यर्थी गिरफ्तार—दो और रडार पर,कड़े कानून के तहत केस दर्ज

देहरादून- SSC परीक्षा में चीटिंग की हाई-टेक कोशिश करते पकड़ाया ‘मुन्ना भाई’: बाथरूम जाने का बहाना, ब्लूटूथ से नकल की साजिश हुई नाकाम, एक अभ्यर्थी गिरफ्तार—दो और रडार पर,कड़े कानून के तहत केस दर्ज

 

देहरादून। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के कड़े इंतज़ामों के बीच देहरादून में एक अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस के सहारे ‘मुन्ना भाई स्टाइल’ में चीटिंग करने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दीपक (निवासी हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।

बाथरूम के बहाने बाहर निकला, ब्लूटूथ लेकर लौटा

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ग्रुप B और C पदों के लिए आयोजित CHSL (Tier-1) परीक्षा का सेंटर महादेवी इंटर कॉलेज परिसर स्थित महादेव डिजिटल जोन बनाया गया था। सुबह 8:30 बजे एंट्री शुरू और पहली पारी की परीक्षा 10–11 बजे के बीच थी।

इसी दौरान अभ्यर्थी दीपक परीक्षा कक्ष से बाथरूम जाने का बहाना बनाकर बाहर निकला। लौटते समय संदेह होने पर उसकी दोबारा चेकिंग की गई। तलाशी के दौरान उसके कपड़ों में छुपाई गई एक सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई।

योजना थी कि इस डिवाइस के माध्यम से बाहरी व्यक्ति जैश से उत्तर प्राप्त किए जाएंगे।

परीक्षा केंद्र का स्टाफ भी शामिल

पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया कि ब्लूटूथ डिवाइस उसे परीक्षा केंद्र में ही तैनात सपोर्टिंग स्टाफ लकी सिंह ने दी थी। लकी सिंह ही नकल कराने का तंत्र तैयार कर रहा था।

पुलिस अब लकी सिंह और जैश, दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

परीक्षा आयोजित कराने वालों की त्वरित कार्रवाई से खुली पोल

महादेव डिजिटल जोन पर तैनात भगवान दास ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नगर कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

क्या बोले प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत?

नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया—
“अभ्यर्थी दीपक को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया है। डिवाइस उसे परीक्षा केंद्र के ही एक कर्मचारी ने उपलब्ध कराई थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार अभ्यर्थी बाहरी मदद से उत्तर प्राप्त करने की कोशिश में था।”

कड़े कानून के तहत केस दर्ज

भगवान दास की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दीपक और उसके साथियों के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

The post देहरादून- SSC परीक्षा में चीटिंग की हाई-टेक कोशिश करते पकड़ाया ‘मुन्ना भाई’: बाथरूम जाने का बहाना, ब्लूटूथ से नकल की साजिश हुई नाकाम, एक अभ्यर्थी गिरफ्तार—दो और रडार पर,कड़े कानून के तहत केस दर्ज first appeared on Uttarakhandlive24.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0